बेमेतरा : 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्दशानुसार प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिले मे 25 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा में दोपहर 01 बजे किया जावेगा। जिसमें मुख्य अतिथि बेमेतरा के जिला एवं सत्र न्यायधीश होंगे तथा अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।
समारोह मे नये मतदाताओं को इपिक कार्ड एवं बैज प्रदाय कर सम्मानित किया जायेगा, एवं निर्वाचन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बूथ लेबल आॅफिसर एवं एक प्राध्यापक नोडल आॅफिसर को पुरस्कृत किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष के लिए सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क एवं जागरुक यह थीम निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा इस अवसर ई-इपिक भी लांच किया जायेगा। इलेक्ट्राॅनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र एक पीडीएफ संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाईल या कम्प्यूटर से डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाता इसे मोबाईल पर स्टोर कर सकता है।
डिजीटल लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे यह नये मतदाताओं को जारी किये जा रहे पीवीसी इपिक के अतिरिक्त है। प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकता है। इस कार्यक्रम को दो चरणों मे विभाजित किया गया है। जिसमें 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक नये मतदाता इ-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नम्बर दिया है। दूसरे चरण मे 01 फरवरी 2021 से एसे मतदाता ई-इपिक डाउनलोड कर सकते है जिनके मोबाईल नम्बर पूर्व से निर्वाचन नामावली मे दर्ज है। शेष मतदाता जिनके मोबाईल नम्बर निर्वाचक नामावली में दर्ज नही है, उनको ई-केवाईसी करना होगा।
Leave A Comment