ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बीमारी से डरें टिके से नहीं

 WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS 

 
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ कोरोना वैक्सीन के साथ लाडाई का आगाज शुरु हो गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत 3 केन्द्रों मे कुल 798 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अभी तक किसी भी व्यक्ति मे कोई गंभीर प्रतिकुल प्रभाव नही देखा गया है। कोरोना टीकाकरण के सत्र तक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं निजी अस्पतालों से कई अधिकारी व डाॅक्टरों ने टीका लगवाया।
No description available.
 
        21 फरवरी को जिला चिकित्सालय मे पलक हाॅस्पीटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. पवन घृतलहरे व उनके अस्पताल के सभी स्टाॅफ ने कोविड टीका लगवाया। डाॅ पवन ने कहा कि वे टीका लगाने के बाद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना का टीका बिना डरे निर्धारित समय पर लगवाएं।
 
      सभी वैक्सीनेशन सेंटर मे आॅबजर्वेशन रुम भी बनाये गए हैं। टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी मे आधे घण्टे तक टीकाकरण केन्द्र पर हितग्राहीयों को रखा जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सरद कोहाड़े ने बताय कि वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को कोरोना के अनुरुप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना एवं दो गज की दूरी का पालन करना जरुरी है।  

      इसके साथ ही अजीम प्रेमजी फाॅउन्शन से अब्दुल कलाम एवं उनके साथियों को भी टीकाकृत किया गया। चाईल्ड लाईन 1098 की सेन्टर कोआर्डिनेट दसोति सिंह एवं उनकी टीम ने काविड का टीका लगवाया उन्होने बताया कि उन्हे कोई तकलीफ नही हुई, भविष्य मे कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी व्यक्तियों को कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook