ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : एक दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता, निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS 


बेमेतरा : जिला परियेाजना कार्यालय बेमेतरा मे समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कक्षा पहली से 8वी तक के शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओ तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओ को दूर कर संवेदनशील सृजनात्मक वातावरण निर्मित किये जाने हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला (Orientation of principal Educationl Administrators Etc) का आयोजन आज शनिवार को  दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियो की भौतिक उपस्थिति संभव नही है जिस कारण गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

उक्त ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/विकासखण्ड स्रोत व्यक्ति, 40 सी.ए.सी. तथा 30 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक को मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणुका चौबे एवं श्रीमती रजनी देवांगन के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में निम्नाकिंत विषय-वस्तु पर प्रशिक्षण दिया गया - समावेशी शिक्षा की गतिविधियां, चिन्हांकन चेक लिस्ट, दिव्यांग बच्चो से व्यवहार के तरीके, दिव्यांगता के प्रकार, नई  शिक्षा नीति एवं समावेशी  शिक्षा की अवधारणा, निःशक्तजन अधिकारी अधिनियम 2016, दिव्यांगजनो के जीवन को बेहतर बनाने की कवायद शामिल है। उक्त कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा शामिल थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook