बेमेतरा : कलेक्टर ने किया गिधवा परसदा जलाशय का मुआयना
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज रविवार को नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा का दौरा कर 31 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया ।

श्री तायल ने कहा कि जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

गिधवा जलाशय में 150 से अधिक पक्षियों का अनूठा संसार है। इनमे जलिय और थलिय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल है। पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा।

जलाशय मे स्वदेशी के अलावा विदेशी मेहमान पक्षी का जमावड़ा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल भी उपस्थित थे।
Leave A Comment