ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लाॅक करने के लिए तिथियों में की गई वृद्धि

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुंद : जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज, कृषि काॅलेज, आई.टी.आई., पाॅलीटेक्निक जिनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है।

उन्हें शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की आॅनलाईन कार्यवाही ीजजचरूध्ध्उचेबण्उचण्दपबण्पदध्बहउचे वेबसाईट पर आॅनलाईन की जा सकती है।

जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लाॅक करने के लिए विभाग द्वारा तिथियों में वृद्धि की गई है। ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक एवं सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने के लिए 01 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक तथा संस्थाओं द्वारा केवायसी (3 सेट) एवं सैंक्शन रिपोर्ट (2 सेट) जमा करने के लिए 02 फरवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राॅफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि के पश्चात् यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook