ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास हेतु दावा-आपत्ति 3 फ़रवरी तक

   द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुंद : मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसना श्री सनत महादेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण ) अन्तर्गत  अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 36 ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार ग्राम बरडीह, बंसुला, भैसाखुरी, भंवरपुर, बिजराभांठा, बिरसिंगपाली, बुन्देलाभांठा, चंदखुरी,  छान्दनपुर, दलदली, गणेशपुर, गढ़पटनी, गढ़फुलझर, गिधली, गौरटेक, गुढ़ियारी, जोगीपाली, कायतपाली, केंवटापाली, खेमड़ा, खोगसा, कुदारीबाहरा, कुरचुंडी, लोहडीपरु, माधोपाली, मेढ़ापाली, मोहका, पलसापाली-ब, पठियापाली, पौंसरा, सलखण्ड, सरायपाली, सिंघनपुर, सुखापाली, ठाकुरपाली एवं उड़ेला से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बसना एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है ।
 
श्री महादेवा ने बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो, प्रारंभिक तिथि 01 फरवरी 2021 अपरान्ह 10.30 बजे से अंतिम तिथि 03 फरवरी 2021 पूर्वान्ह 5.30 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य ( पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना के आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook