ब्रेकिंग न्यूज़

महामसुन्द : बागबाहरा में 04 फरवरी को लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महामसुन्द : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लर्निंग लायसेंस के आॅनलाईन आवेदन हेतु 04 फरवरी को बागबाहरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड बागबाहरा में लगेगा।

जिला परिवहन अधिकारी श्री मुन्ना लाल साहू ने बताया कि ईच्छुक आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ आॅनलाईन आवेदन करा सकते है। उन्होेंने बताया कि आवेदन के बाद दिए गए स्लाॅड के अनुसार दिए गए तारीख में जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द में आॅनलाईन टेस्ट होगा।
 
उसके बाद लर्निंग लायसेंस जारी किया जाएगा। आवेदक जरूरी दस्तावजों में जन्म प्रमाण-पत्र के लिए (08 वीं, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण-पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट) के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो और लर्निंग लायसेंस शुल्क 355 रूपए होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook