ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : प्रधानमंत्री आवास हेतु दावा-आपत्ति 5 तारीख तक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : मुख्य कार्यपालन अधिकारी बागबाहरा श्री एम.आर. यदु ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवार के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत 32 ग्राम पंचायतों इनमें बिन्द्रावन, हरनादादर, बोड़रीदादर, सुवरमार, बकमा, मुनगाशेर, खल्लारी, मोंगरापाली ‘स’, जनुवानीकला, बिराजपाली, देवरी, दाबपाली, पतेरापाली, टोंगोपालीकला, पतेरापाली ‘स’, सिमगांव, खम्हरिया, कलमीदादर, बोकरामुड़ा खुर्द, कुर्रूभाठा, सुनसुनिया, जुनवानीखुर्द, खाड़ादहरा, शिकारीपाली, बोड़राबांधा, भालूचुंवा, कुलिया, परकोम, ओंकारबाद, चिंगरिया, सम्हर एवं जामली से ग्राम सभा में अनुमोदित सूची अनुसार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

दावा-आपत्ति हेतु अपात्र परिवारों का चिन्हांकन सूची कार्यालय जनपद पंचायत बागबाहरा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। श्री यदु ने बताया कि अपात्र परिवारों के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का अपात्रता के संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 5 फरवरी 2021 शाम 5ः30 बजे तक संबंधित दस्तावेज साक्ष्य (पात्रता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज) के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बागबाहरा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook