ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :आज जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेंगे कोविड के टीके
 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

आज 475 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया कोविड का टीका

महासमुन्द : कल 03 फरवरी को जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों नयापारा, खट्टी, बिरकोनी, पटेवा, झलप, बागबाहरा, खल्लारी, खम्हरिया, कोमाखान, पिथौरा, साल्हेडीह, सांकरा, पिरदा, बम्हनी, बसना के दो स्वास्थ्य केन्द्र, लम्बर, सरायपाली के दो स्वास्थ्य केन्द्र और तोषगांव मे ंस्वास्थ्य कर्मियों और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केाविड-19 टीकाकरण लगाए जायेंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि आज हुए टीकाकरण में महासमुन्द चिकित्सालय में 75, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द में 64, पिथौरा में 75, सरायपाली और बसना में 100-100 एवं बागबाहरा में 61 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार आज 475 लोगों का टीकाकरण हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook