महासमुन्द : कलेक्टर की ग्राम हाड़ापथरा में लगी चैपाल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने वितरित किए किसान किताब और जाति प्रमाण-पत्र
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम हाड़ापथरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणजनों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके गांव में आए हैं। वे आपको अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारें में बतायेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आप लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ उठानें के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने इससे पहले हाड़ापथरा गौठान का भी अवलोकन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों को हम आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित कर रहें है। यहां बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इस मौकें पर 4 कृषकों को किसान किताब और 4 बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र सौंपे। इस अवसर पर कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुधन विकास, उद्यानिकी आदि अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं की बनाई गई सामग्री का भी अवलोकन किया और कहा कि बनाई गई उनकी सामग्री में गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें। ताकि आपकी और आपके बनाई गई सामग्री विश्वसनीयता बनी रहे।
क्योंकि एक बार ग्राहक के खरीदनें पर वह बार-बार आपकी बनाई गई सामग्री खरीदेगा और लोगों को भी उस सामग्री की गुणवत्ता के बारें में भी बताएगा।
महिला समूह ने बताया कि वे उत्तम गुणवत्ता की वर्मी खाद, झाडू़, वाशिंग पाउडर, साबुन आदि बनाया जाता है। इसके साथ ही खाने की सामग्री नमकीन, बड़ी, पापड़ भी बनाए जा रहें हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्व-सहायता समूह की महिलाओं को फेंसिंग पेाल और पेवर ब्लाॅक से भी जोड़ा गया हैं और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
Leave A Comment