महासमुन्द : कलेक्टर ने कार्यक्रम में हेल्मेट पहननें वालों को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम हाड़ापथरा में कार्यक्रम में हेल्मेट का उपयोग कर आए वाहन चालकों को अपने पास बुलाया, उनमें से एक वाहन चालक सुनील उसके पास आया। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि हेल्मेट पहनकर बाईक चलाना और यातायात नियमों का पालन करना अच्छी बात है। उन्होंने और लोगों से भी आग्रह किया कि वे बाईक चलाते वक्त हेल्मेट का उपयोग और यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क घटना दुर्घटनाओं में मौत की मुख्य वजह सर में चोट लगना है तथा बाईक चालक हेल्मेट का उपयोग करें। तो वे काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वे अपने आस-पास के लोगों को वाहन चलाते वक्त हेल्मेट पहननें के लिए जागरूक करें। हेल्मेट पहननें की अपनी इस आदत को हमेशा बनाए रखें।
Leave A Comment