महासमुन्द : आज जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1100 से ज्यादा लोगों को लगें कोविड के टीके
महासमुन्द : जिला अस्पताल सहित 21 स्वास्थ्य केन्द्रों में आज बुधवार को 1112 ंस्वास्थ्य कर्मियों और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केाविड-19 टीकाकरण लगाये गए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में 41, नयापारा में 57, खट्टी में 40, बिरकोनी में 87, पटेवा में 61, झलप में 71, बागबाहरा में 63, खल्लारी में 38, खम्हरिया में 42, कोमाखान में 63, पिथौरा में 33, सल्डीह मंे 60, सांकरा में 33, पिरदा में 44, बम्हनी में 40, बसना के दो स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमशः 60 और 70, लम्बर मेें 70, सरायपाली के दो स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमशः 29 एवं 30 और तोषगांव में 80 स्वास्थ्य कर्मियांे को टीका लगाया गया इस प्रकार कुल 1112 स्वास्थ्य कर्मियों एवं आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण हुआ। ।
Leave A Comment