ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
वनाधिकार पट्टा और जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया
 
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की आज महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम भोथा में चैपाल लगी। उन्होंने गुलझर पारा पहुंचकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-परिवारों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह का श्री गुरहू ने बांस से बनी हुई टोपी और टुकली माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
No description available.
 
कमार जाति के लोगों ने बांस से बनी हुई टोकरी, सुपा आदि भी दिखाया। कलेक्टर के पूछनें पर बताया कि गुलझर पारा में कमार जाति के परिवारों का 16 घर है, जिसमें लगभग 68 लोग रहते हैं।
No description available.

कलेक्टर ने लगभग एक घण्टें बातचीत की उनसे राशन, टीकाकरण और बच्चों की पढ़ाई आदि के संबंध में पूछा और उनकी समस्याओं के बारें में सूना। कलेक्टर श्रीमती सुमरी के घर गए और उनके बच्चों से भी मिलें और फोटों भी खिंचवाएं।
No description available.

कलेक्टर ने कमार जाति के लोगों की मांग पर तत्काल पेयजल हेतु एक हैण्डपम्प और सामुदायिक शौचालय के साथ ही मुक्तिधाम का प्रस्ताव बनाकर तत्काल भेजने के निर्देश जनपद सीईओ के दिए।
No description available.
 
 
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने भोथा आॅगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। रसोई और भण्डार आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् 01 फरवरी से 6 माह से 3 साल तक के कुपोषित बच्चों और 15 से 49 साल की एनीमिक महिलाओं को गरम पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है।

 कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम भोथा में चैपाल लगाकर ग्राम वासियों से बातचीत की। इससे पहले वे गांव के  उन्होंने ग्रामीणजनों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने इस मौके पर व्यक्तिगत, सामुदायिक वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधन पट्टों और बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए।

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत एकता महिला दीदीयों द्वारा ग्राम कोमाखान में फेंसिंग तार निर्माण की प्रक्रिया को देखा और उनके द्वारा लगाए गए स्टाॅल आदि का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बसुलाडबरी भी गए। वहां उन्होंने गौठान का भी निरीक्षण किया।

समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें अभी तक वर्मी कम्पोस्ट एवं गोबर का पैसा नहीं मिला है। कलेक्टर ने इसे गम्भीरता से लिया और कहा अब तक इसका भुगतान वस्तुस्थिति के बारें में जानकारी ली।
 
बेचें गए वर्मी कम्पोस्ट खाद का पैसा का भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कोमाखान और गोईनाबाहरा में चल रहीं मोहल्ला क्लास भी गए। बच्चों से मिलकर पढ़ाई-लिखाई के बारें में पूछा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर मोहल्ला क्लास में पढ़ानें वालें शिक्षक और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook