ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : मंत्री श्री लखमा के हाथों दिव्यांग कुन्ती और टेमिन ट्राईसाईकिल पाकर प्रसन्न हुई

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


युवतियों ने हाॅर्न बजाकर खुशी जताई

महासमुन्द : वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज यहां सर्किट हाऊस में जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला में शामिल होने से पहले हितग्राहियों को विभिन्न सामग्री वितरित किया।
No description available.

जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने दो दिव्यांग युवतियों को कुमारी कुन्ती धीवर और टेमिन को मोटराईज ट्राईसाईकिल सौंपी। यह ट्राईसाईकिल बैटरी चलित है।
No description available.
 
दोनों युवतियों ने हाॅर्न बजाकर खुशी जताई। चार बिहान समूह की महिलाओं को लगभग चार लाख रूपए की चेक और एक महिला समूह को पोल फेंसिंग वर्क आॅर्डर सौंपा।
No description available.

इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से हाॅकी संघ महासमुन्द को गोल कीपर सेट और एक दर्जन हाॅकी स्टीक और बिहाझर बागबाहरा संस्था को तिरंदाजी का सेट वितरित किया। वहीं उद्यानिकी विभाग की तरफ से तीन किसानों को सब्जी की मिनी किट भी सौंपे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, डाॅ. रश्मि चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

दोनों युवतियों कुन्ती धीवर और टेमिन ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मोटराईज साईकल का इंतजार आज खत्म हो गया। मंत्री के हाथों से इसे पाकर वे बहुत प्रसन्न हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे दसवीं पास हैं और घर पर ही सिलाई, कढ़ाई का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मोटराईज साईकल मिलने से वे अब बिना सहारें अपना बाजार का काम काज भी सरलता से कर सकेंगे।

इसके साथ ही सिलाई और कढ़ाई के लिए आस-पास के लोगों के निवास पर जाकर सिलाई के लिए कपड़े आदि लाकर देने का काम भी कर सकेंगी। उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि एक मोटराईज साईकल की कीमत 40 हजार रूपए है। ऐसी 20 मोटराईज साईकिल खरीदी गई है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook