महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने 06 हितग्राहियों को सौंपा व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण पत्र
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमिहीन आदिवासियों और परंपरागत वनवासियों को भूस्वामित्व देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य बन गया है।

राज्य शासन के मंशानुरूप अब जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पत्र जारी कर ग्रामीणों को भूस्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है।
आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपने कार्यालय में महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम रामपुर और डुमरपाली के 06 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इनमें ग्राम डुमरपाली के श्री भागवत, श्री सोनसिंग एवं रमेश तथा ग्राम रामपुर के श्री शनिचरू, श्री फुलसिंग एवं श्री नेतराम शामिल हैं। कलेक्टर के हाथों व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण पत्र मिलने से ये लोग काफी प्रसन्न थे। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन उपस्थित थे।
Leave A Comment