महासमुंद : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों में 3293 परीक्षार्थी होंगे शामिल
महासमुंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित महासमुन्द शहर स्थित (13) परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
जिसमें कुल 3293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा अवधि तक परीक्षा सुचारू रूप से संचालित कराने एवं नकल रेाकने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1301 शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान भवन मचेवा) के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चन्द्राकर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1302 शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा के लिए जिला खाद्य अधिकारी श्री नितिश कुमार त्रिवेदी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1303 शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1304 शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द के लिए प्रभारी खनिज अधिकारी श्री एच.डी. भारद्वाज, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1305 शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल महामसुन्द के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1306 शासकीय पाॅलिटेक्निक बरोण्डाबाजार के लिए पशु चिकित्सक सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1307 वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एफ.सी.आई. रोड महासमुन्द के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ए.के. सिंह, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1308 महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. चन्द्राकर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1309 शिशु संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम के पास महामसुन्द के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री एस. लकड़ा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1310 सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल भलेसर रोड महासमुन्द के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1311 शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा रोड महासमुन्द लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1312 छत्तीसगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल बागबाहरा रोड महासमुन्द के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री यू.एस. डोंगरे एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1313 इंडियन काॅलेज आॅफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुन्द के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस बगर्ती को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment