महासमुंद :परीक्षा संचालन के देख रेख एवं परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम करेगी जाॅच
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने परीक्षा संचालन के देख रेख एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यों, नकल को रोकने के लिए 13 परीक्षा केन्द्र के लिए अलग-अलग उड़नदस्ता दल गठित किए हैं।
इनमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान भवन मचेवा), शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा, शासकीय पाॅलिटेक्निक बरोण्डाबाजार एवं महर्षि विद्या मंदिर मचेवा के लिए महासमुन्द के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल महामसुन्द, शिशु संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल मिनी स्टेडियम के पास महामसुन्द के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर तथा बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री लितेश सिंह होंगे।
सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल भलेसर रोड महासमुन्द, शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा रोड महासमुन्द एवं छत्तीसगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल बागबाहरा रोड महासमुन्द के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी एवं पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री पुपलेश कुमार पात्रे की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार शासकीय आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महासमुन्द, वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एफ.सी.आई. रोड महासमुन्द एंव इंडियन काॅलेज आॅफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुन्द के लिए बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागवत जायसवाल तथा सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पटेल की ड्यूटी उड़नदस्ता दल में लगाई गई है।
Leave A Comment