महासमुंद : एनएच-53 गड़बेड़ा में शौचालय के निर्माण होने से राहगीरों को अब शौंच के लिए नहीं होगी परेशानी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत् महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गड़बेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के किनारे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में पाॅच लाख रूपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।

सामुदायिक शौचालय के निर्माण हो जाने से राहगीरों को अब खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा। इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शौचालय निर्माण कराया गया है।
यहां शौचालय के बनने सेे राहगीरों के अलावा ग्रामीणों को भी इस शौचालय की सुविधा मिल रही है। शौचालय के निर्माण होने से राहगीरों, आम नागरिक एवं ग्राम पंचायत गड़बेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त किए।
Leave A Comment