ब्रेकिंग न्यूज़

महामसुन्द : आबाकारी विभाग के अधिकारियों ने हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों को किया प्रोत्साहित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महामसुन्द : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वाले दुपहिया वाहन चालकों को आज जिला आबकरी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक सहित आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने जिले के मुख्य सड़क पर गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा यातायात नियमो का पालन करने की समझाईश दी। वहीं विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वालों को गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट देकर सम्मानित किया।
No description available.

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालें वाहन चालकों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं। इसी तरह अन्य दुपहिया वाहन चालकों को भी हेेल्मेट पहनना चाहिए।
No description available.
 
इसके लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित कर रहें हैं।

इस कार्य से जिले में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहें है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook