महासमुंद : गौठान ग्राम बम्हनी में बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का किया गया वितरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद विकासखण्ड के माॅडल गौठान ग्राम बम्हनी में पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा विभागीय व्यक्तिमूलक योजनान्तर्गत 11 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया।

जनपद पंचायत महासमुन्द के कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री दिग्विजय साहू, स्वास्थ्य समिति के सभापति श्रीमती अश्वनी सचिन गायकवाड, ग्राम सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी साहू, गौठान समिति के अध्यक्ष श्री गणेश ध्रुव के हाथांे हितग्राहियों को 10 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को 28 दिवसीय बिना लिंग भेद के 45 रंगीन चूजे एवं 18 किलोग्राम कुक्कुट आहार प्रदाय किया जाता है।
पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक डाॅ. धरमदास झारिया के मार्गदर्शन में विशेष घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के श्रीमती राजकुमारी बघेल, श्रीमती लछवंतीन सोनवानी, श्रीमती राजेश्वरी बघेल, श्रीमती शांतिबाई, श्रीमती बुधवंतीन सोनवानी, श्रीमती हेमिनबाई बघेल, श्रीमती सतवंतिन बंजारे, को इस योजना से लाभान्वित किया गया।
इसी प्रकार सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के श्री तोरण यादव, श्री दयालु यादव एवं श्री संतोष यादव को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई प्रदाय किया गया। इसके अलावा ग्राम लाफिनखुर्द के अनुसूचित जाति वर्ग के श्री छगनलाल को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डाॅ. सी.एस.चंद्राकर, श्री एल.सी.देवांगन एवं पशु परिचारक चित्रेखा पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Leave A Comment