महासमुन्द : जिला चिकित्सालय में यूडीआईडी के लिए चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बुधवार 17 फरवरी को जिला चिकित्सालय महासमुन्द में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय फाॅर्म संकलन करने तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि कुल 52 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए जिसमें से अस्थि बाधित के 31, श्रवण बाधित के 07, दृष्टि बाधित के 05, मानसिक दिव्यांगता के 09, सिकल सेल 03, सहायक उपकरण के 07 पंजीकृत हुए।
प्रमाणीकरण 14 एवं नवीनीकरण 16 इस प्रकार कुल 30 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र जारी किया गया। सहायक उपकरण के 05 प्रकरण तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) हेतु 30 फार्म संकलित किया गया है।
Leave A Comment