ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब पंजीयन 28 फरवरी तक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के पंजीयन की तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। पूर्व में जारी आदेश के तहत इस योजना के पंजीयन की अंतिम तारीख 31 जनवरी तक निर्धारित की गई थी।
 
खरीफ 2020 में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो-कुटकी एवं रागी फसल की खेती करने वाले किसान भाई इस योजना का लाभ लेने के लिए 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं।

    राज्य में इस योजना के अंतर्गत चिन्हित फसलों की खेती करने वाले शत-प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही किसानों को मार्गदर्शन देने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। किसान भाईयों से 28 फरवरी तक संबंधित सेवा सहकारी समिति में पंजीयन कराने की अपील की गई है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook