“यूनिटी मार्च” आज बेमेतरा में - सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कल गुरुवार को समय सायं 4 बजे से जिला मुख्यालय स्थित जयस्तंभ चौक में “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह “यूनिटी मार्च” देशभर में चलाए जा रहे भारत पदयात्रा अभियान का एक हिस्सा है, जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को की गई थी। इस राष्ट्रव्यापी पहल के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियाँ भी कि जाएंगी। बेमेतरा में होने वाला यह “यूनिटी मार्च” लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित रहेगा, जिनके आदर्श और राष्ट्र निर्माण के योगदान से प्रेरणा लेते हुए यह कार्यक्रम युवाओं को देश की एकता और विकास के लिए समर्पित रहने का संदेश देगा।


.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment