महासमुन्द : शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवाओं को उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुन्द : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् 18 से 35 वर्ष तक के लिए एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत 14 से 45 वर्ष तक के युवाओं को उनके अभिरूचि के अनुरूप विभिन्न कोर्सेस में व्हीटीपी (प्रशिक्षण प्रदाता) के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

इन युवाओं को प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर व्हीटीपी (प्रशिक्षण प्रदाता) द्वारा उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाता है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना जैसे नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से संबंधित कोर्सेस, वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर एवं मशरूम एवं टैक्सी ड्रायवर के साथ -साथ ई-रिक्शा एवं तैराकी संबंधी कोर्सेस का चयन करें। जिससे युवाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण का लाभ दिलाया जा सकेंे। इस पर अधिकारियों ने इन कोर्सेस पर प्रशिक्षण दिलानें की बात कही।
मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अशोक साहू ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत पंजीकृत व्हीटीपी संस्थाएँ एवं कोर्स के संबंध में बताया कि जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज सोसायटी महासमुुंद के अंतर्गत सिविंग मशीन आॅपरेटर, डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर कोर्स, शासकीय आईटीआई महासमुंद के अंतर्गत टैक्सी ड्रायवर कोर्स, कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर एवं मशरूम ग्रोवर कोर्स, शासकीय पाॅलीटेक्निक महासमुंद के अंतर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, यश विद्यापीठ भंवरपुर अंतर्गत हैण्डलूम वीवर (कारपेट) एवं टू साॅफ्ट हैंडलूम वीवर कोर्स उपलब्ध है।
इसकेे अलावा जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज सोसायटी महासमुुंद में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मेसन जनरल, मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन, आॅफिस असिस्टेंट, कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट, असिस्टेंट कारपेंटर वुडन फर्नीचर कोर्स, शास. आईटीआई पिथौरा में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं डीटीपी, शासकीय आईटीआई बसना में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर (जनरल), डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, शासकीय आईटीआई सरायपाली में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, शासकीय आईटीआई बागबाहरा में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर, ड्रायविंग असिस्टेंट, मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/सेल्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग वेल्डर के लिए लैब उपलब्ध है जहां निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कराया जा सकता है। जिसके लिए हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत पंजीकृत संस्थाएँ एवं कोर्स
जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज सोसायटी महासमुुंद के अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एंट्री आॅपरेटर कोर्स के लिए 20 सीट, सिविंग मशीन आॅपरेटर के लिए 25 एवं असिस्टेंट कारपेंटर - वुडन फर्नीचर के लिए 20 एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र अंतर्गत मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन के लिए 60 डोमेस्टिक आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट के लिए 60 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसमें इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, श्रम पदाधिकारी श्री डी.के. राजपूत, सहायक प्राध्यापक डाॅ. नीलम अग्रवाल, ग्रामोद्योग के सहायक संचालक श्री आर.के अनंत, लीड बैंक अधिकारी श्री ए.के. मिश्रा, आईटीआई बागबाहरा के प्राचार्य श्री के.के. गुप्ता, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री ए.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment