ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : डीईओ के निरीक्षण के दौरान दूसरे दिन भी कई शिक्षक गैरहाजिर

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


अनुपस्थित शिक्षकों को शो-काज नोटिश

बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कल शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कुसमी, मोहरेंगा, बालसमुंद, भनसुली, शासकीय हाई स्कूल करंजिया का निरीक्षण किया गया।
No description available.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में शिक्षिका संगीता देवी व्याख्याता द्वारा 10.46 बजे विद्यालय में उपस्थित हुई तथा उन्हीं के द्वारा विद्यालय का ताला खोला गया। उपस्थिति पंजी के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि संगीता देवी व्याख्याता 16 एवं 17 फरवरी 2021 को बिना सूचना के अनुपस्थित थी।
No description available.

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पी.एल.यदु व्याख्याता 15 से 17 फरवरी 2021 तक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डाॅ. रीता तिवारी व्याख्याता 18 फरवरी 2021 को, श्री ओ.के.साहू व्याख्याता 15 से 17 2021 फरवरी तक, श्री कमलेश सिंह व्याख्याता, श्रीमती रेणुका अग्रवाल शिक्षक एवं श्री संतोष वैष्णव सहा.शिक्षक 18 फरवरी 2021 को बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
No description available.

       शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मोहरंेगा के प्रभारी प्राचार्य श्री सी.एल.शर्मा निर्धारित विद्यालयीन समय से विलम्ब से 11.30 बजे विद्यालय में उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी द्वारा उन्हें विद्यालयीन समय में विद्यालय में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया।

श्रीमती देव कुमारी साहू व्याख्याता 16 से 18 फरवरी, श्री बिरेन्द्र कुमार पटेल व्यायाम शिक्षक 17 एवं 18 फरवरी को बिना सूचना के अनुपस्थित थे। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बालसमुंद पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि 17 फरवरी को विद्यालय के 11 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे तथा निरीक्षण दिनांक को भी शाला लगने के समय पर 10 शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भनसुली में सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए तथा कक्षाओं का संचालन होता पाया गया।

       शासकीय हाई स्कूल नवागांव (क) में विद्यालय भवन को साफ-सुथरा रखने तथा रख-रखाव के लिए किए गए प्रयासों की जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की तथा उपस्थित शिक्षकों के द्वारा कक्षाओं के संचालन के लिए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने बच्चों से भी आगामी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
 
डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने समस्त अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook