ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने किया कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मोहगांव (साजा) का निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मोहगांव (साजा) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित आधारभूत सुविधाओं जैसे-शैक्षणिक कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया।
No description available.

तथा महाविद्यालय के कृषि यत्रों एवं उपकरणों के कार्यविधि एवं उपयोगिता के संबंध मे जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होने काॅलेज परिक्षेत्र मे हो रहे मनरेगा के कार्याें के प्रगति का मुआयना किया।
No description available.
 
तथा परिक्षेत्र मे हो रहे चना, धनिया, मेथी, हल्दी आदि फसलों के बीजोत्पादन कार्यक्रम का भ्रमण किया साथ ही नवनिर्मित प्लग टाइप नर्सरी के अधोसंरचना का अवलोकन किया एवं इसके उपयोगिता पर चर्चा करते हुए इन संरचनाओं मे तैयार की जाने वाली सब्जी, फलदार पौधों एवं सजावटी पौधों के संबंध मे अवलोकन कर जानकारी ली।
No description available.

कलेक्टर ने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधन केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले इस दिशा मे कार्य करें।
No description available.
 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. डी.एस ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा आशुतोष चतुर्वेदी, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook