महासमुन्द: प्रतिनियुक्ति एवं अतिथि शिक्षकों के लिए प्राप्त आवेदनों का किया जाएगा विषयवार परीक्षण
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द: राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्था समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए प्रतिनियुक्ति एवं अतिथि शिक्षक व्यवस्था के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आदिवासी विकास विभाग महासमुन्द के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का जिला स्तर पर विषयवार परीक्षण किया जाएगा। जिन आवेदकों ने आॅनलाईन आवेदन किया था वे विषयवार मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द में विषयवार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहेंगे। इनमें 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक टीजीटी हिन्दी विषय के आवेदक, 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक अंग्रेजी एवं गणित विषय के आवेदक तथा 26 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय के आवेदक उपस्थित होंगे।
Leave A Comment