महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
70 गांवों को मिली रेट्रोफिटिंग नलजल योजना की सौगात
करीबन 22000 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा
महासमुंद : जिला जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पाइप स्कीम से जुड़े सभी पानी कनेक्शनों को रेगुलर कर गांव वार योजना बनाकर कैंप लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाए। केन्द्र द्वारा लक्ष्य को वर्ष 2024 के स्थान पर वर्ष 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, तद्नुसार योजना का पुनर्निधारण कर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित विभिन्न स्कीमों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, समिति सदस्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मनोज कुमार ठाकुर, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राॅबर्ट मिंज, आदिमजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशिरत्न पाराशर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री आनंद सोनी उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन की बैठक में जिले के 70 गांवों को रेट्रोफिटिंग योजना की सौगात मिली है। इसके लिए 52.61 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत 21 हजार 931 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में जिले की 43 रेट्रोफिटिंग की नलजल योजना की निविदा कार्रवाई का भी अनुमोदन किया गया। इसके तहत 7223 घरेलू कनेक्शन दिए जाएँगे।
राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है।पानी कनेक्शन से वंचित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
मालूम हो कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का पेयजल निरंतर एवं पर्याप्त मात्रा में प्रदाय कराने के लिए जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की। मिशन का उद्देश्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से 55 लीटर शुद्ध पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाना निर्धारित किया गया। अब इस लक्ष्य को पूर्ण करने की समय-सीमा वर्ष 2023 कर दी गई है।
Leave A Comment