ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 11 ग्राम पंचायतों के 138 दिव्यांगजनो का किया गया चिन्हांकन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत दिव्यांजनों को ध्यान में रखते हुए जिले के विकासखंड महासमुन्द के 06 ग्राम पंचायतों के 38 दिव्यांगजनों का एवं सरायपाली विकासखण्ड के 05 ग्राम पंचायातों के 100 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया। 
No description available.

प्राथमिकता का चयन दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर गांवों एवं ग्राम पंचायतों का चयन कर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में महासमुन्द विकासखंड के ग्राम पंचायत सोरम एवं बिरकोनी तथा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिबर्रा पुराना में दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है।

जिसकी लागत राशि प्रति सामुदायिक स्वच्छता परिसर 12 लाख 43 हजार रूपए हैं। जिसकी कुल लागत राशि 37 लाख 29 हजार रूपए है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है।

इसके आलावा दिव्यांगजन के लिए व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण विकासखंड महासमुन्द के 05 ग्राम पंचायतों में 22 नग व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इनमें घोड़ारी एवं सिंघी मंे 01-01, बोरियाझर एवं कौवाझर में 05-05, बिरकोनी में 10 शामिल है।

इसी प्रकार विकासखंड सरायपाली के 03 ग्राम पंचायतों में कुल 20 नग व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इनमें ग्राम पंचायत बाराडोली में 04 मोहनमंुडा में 07 एवं छिबर्रा पुराना में 09 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य शामिल है।

दिव्यांगजनों के लिए व्यक्तिगत शौचालय की लागत राशि प्रति शौचालय 30 हजार रूपए के मान से कार्य की स्वीकृति प्रदान कर कार्य कराया जा रहा है। जिसे 15 मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार दिव्यांगजनों के लिए जिले कोे वल्र्ड बंैक के परफाॅर्मेंस ग्रांट मद से इस कार्य के लिए 49 लाख 89 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। दिव्यांगजनों के लिए व्यक्तिगत शौचालय उनके घरों में बनाए जाने से वे काफी प्रसन्न हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook