ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  विभिन्न पदों के लिए 10 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत जिले के सभी पाॅचों विकासखंडों के संसाधन केन्द्र के लिए 02 थैरेपिस्ट फिजियो, स्पीच एवं 05 हेल्पर, आया, अटेन्डेंट के लिए 05 माह अस्थाई रूप से रखे जाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि इस संबंध में पदों का विवरण, न्यूनतम् अर्हताएं, नियम एवं शर्ते व आवेदन का प्रारूप महासमुन्द जिलें की वेबसाइट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में अपलोड किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook