महासमुन्द : कलेक्टर के हाथों दिव्यांग मन्नू और विनोद को मिली मोटराईज्ड ट्रायसायकल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
खुशी जाहिर करते हुए कहा दूसरों पर निर्भरता होगी कम
महासमुन्द : शुक्रवार को कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने यहां कलेक्टेªट परिसर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांतर्गत दो दिव्यांग श्री मन्नू कुमार लोहार विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम पाली निवासी और श्री विनोद सिंह गोड़ ग्राम बोरियाझर निवासी को मोटराईज्ड ट्रायसायकल मय हेल्मेट सहित सौंपी गई।

ये दोनों दिव्यांग 80 प्रतिशत् पैरों से दिव्यांग हैं। कलेक्टर के हाथों मोटराईज्ड ट्रायसायकल पाते हुए खुशी जाहिर करते हुए श्री मन्नू ने बताया कि वे आसपास के गांवों के छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ातें हैं।
जिसके कारण उन्हें आने-जाने के लिए दूसरों का सहारा भी लेना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उनके बाहर के रोजमर्रा के काम में काफी सुविधा और आसानी होगी।
वहीं श्री विनोद सिंह गोड़ ने कहा कि वे अपने जीवन यापन के लिए छोटे-छोटे घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण एवं अन्य उपकरण सुधार कार्य का काम करते है। वे आने-जाने के लिए भी दूसरें व्यक्ति पर निर्भर रहते है।
लेकिन अब ये मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उन्हें आने-जाने में काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी और दूसरों पर निर्भरता भी काफी कम हो जाएगी।
इसके लिए उन्होंने शासन की योजना के साथ ही कलेक्टर और उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह एवं श्रीमती सुनीता तिर्की परिवीक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
Leave A Comment