ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कनेकेरा मेला में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाएं एवं पत्र-पत्रिकाओ का किया गया वितरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'

महासमुन्द : जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकें एवं पत्र-पत्रिकाओं का निःशुल्क वितरण कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
No description available.

इन पाठ्य सामग्रियों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों, विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सहित विशेष उपलब्धियों का उल्लेख है। जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा अलग-अलग वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए इन पुस्तिकाओं व पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन किया गया है।
No description available.

कनेकेरा में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले में दूर दराज से आये लोगो को मासिक पत्रिका ‘जनमन‘, प्रदेश के मेहनत कृषकों के लिए किसान गुटका- ‘हम लाए किसानों को बचाने का कानून‘ एवं ‘किसान गाइड‘, युवा पीढ़ी की समसामयिक उपलब्धियों पर आधारित ‘युवा जोश और हुनर की झंकार‘ एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की ‘संबल‘ नाम की हैण्डबुक का निशुल्क वितरण  किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook