महासमुन्द : सिरपुर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव सिरपुर के रास्तों की बढ़ेगी खुबसूरती
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
सड़क किनारें लगे पेड़ों के तनों पर दिखेगी छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक कल से शुरू होगा चित्रकारी का काम
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के सिरपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं संगोष्ठी की सभी जरूरी तैयारियां बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। सिरपुर बौद्ध महोत्सव 12 से 14 मार्च तक आयोजित होगा।

इसमें देश के अलग-अलग जगहों से बुद्ध जीवियों और स्कूल छात्रों के अलावा बौद्ध भिक्षुक आयेंगे। सिरपुर महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ हेरिटेज एवं कल्चरल फाॅउण्डेशन द्वारा किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।
डाॅ. मित्तल ने कहा कि सिरपुर वाले रास्ते पर और खुबसूरती बढ़ाने एवं संस्कृति की झलक दिखलानें के लिए चिन्हांकित पाॅच जगहों कुहरी, छपोराडीह, अचानकपुर रोड, फुसेराडीह और सिरपुर से पहले तक सड़क के दोनों किनारें लगे पेड़ों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा को दर्शाती हुई चित्रकारी (पेंटिंग) की जाएगी।
यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छा़त्राओं और नेहरू युवा केन्द्र के लोगों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके लिए कल बुधवार को सबेरे-सबेरे जनपद पंचायत से बस द्वारा ले जाया जाएगा। डाॅ. मित्तल ने कहा कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनका पालन गम्भीरता से करें।
Leave A Comment