महासमुन्द : नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : जिले में मादक द्रव्यों एवं पदार्थों के उपयोग की रोकथाम, पीड़ितों को नशामुक्ति करने तथा नशापान के दुष्परिणामों के प्रति जनचेतना विकसित करने के लिए नशा पीड़ितों हेतु 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशामुक्ति केन्द्र) की स्थापना समान्यतः शासकीय चिकित्सालयों एवं जिला मुख्यालय मंे की जाएगी।
समाज कल्याण के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि इसके लिए समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था या धर्मार्थ चिकित्सालय या शासकीय चिकित्सालय अथवा समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमोदित अभिकरण से आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। ईच्छुक संस्था समाज कल्याण विभाग, पुराना कलेक्टेªेट परिसर जिला महासमुन्द के फोन नम्बर 07723-223544 पर सम्पर्क कर सकते है।
Leave A Comment