महासमुन्द : दुपहिया वाहन मरम्मत के लिए युवाओं एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिए महिलाओं को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद में जो कि बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से जिले के युवाओं को आगामी सोमवार 22 मार्च 2021 से ग्रामीण व शहरी युवकों के लिए 30 दिवसीय दोपहिया वाहन मरम्मत का निःशुल्क आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी।
इसके अलावा 05 अप्रैल 2021 से महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। संबंधित व्यक्ति जो निःशुल्क प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे निश्चित तिथि से पूर्व फोन के माध्यम सेे या संस्थान पहुॅंचकर अपना पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।
प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियांे की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साईज की 3 फोटों सहित दस्तावेज अपने साथ ले कर आना होगा।
प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नंबर 79997-00673 एवं श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क सकते हैं।
Leave A Comment