महासमुन्द : महासमुंद के विभिन्न ग्रामों में 38 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का किया गया वितरण
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महासमुन्द : महासमुंद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में हितग्राहियों को 38 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया ने बताया कि पशु औषधालय अचानकपुर के अंतर्गत ग्राम छपोराडीह के अनुसूचित जाति वर्ग के 08, फुसेराडीह केे 02, अचानकपुर के 05 एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 02 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 03 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

इसी प्रकार पशु औषधालय सिरपुर के अंतर्गत ग्राम रायकेरा के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 01 अन्य वर्ग के 02 सुकुलबाय के अनुसूचित जाति वर्ग के 03 मुड़ियाडीह के 04 सिरपुर ग्राम के अनुसूचित जाति वर्ग के 02 अन्य वर्ग के 03 ग्राम पासिद के अनुसूचित जाति वर्ग के 01, अन्य पिछड़ा वर्ग के 02 एवं ग्राम मुड़ियाडीह के 01 हितग्राही को लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर हितग्राहियों को जनपद सदस्य श्री अजय मंगल सिंह, अचानकपुर की सरपंच श्रीमती मीरा चैधरी, सिरपुर के सरपंच श्री ललित कुमार, छपोराडीह की सरपंच श्रीमती यादबाई ध्रुव, पासिद के सरपंच श्री लालाराम निषाद की उपस्थिति में हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को 28 दिवसीय बिना लिंग भेद के 45 रंगीन चूजे एवं 18 किलोग्राम कुक्कुट आहार प्रदाय किया जाता है।
Leave A Comment