ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : ग्राम खैरझिटी में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुन्द : जनसंपर्क विभाग द्वारा महामसुन्द विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी में आज फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाई गई।
No description available.

शिविर में पहुंचे हुए लोगों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा उठाए गए कदम, हाफ बिजली बिल, सार्वभौम पी.डी.एस., मछली पालन को खेती का दर्जा देने का निर्णय, वनोपज संग्रहण, धरसा विकास योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सार्वभौम पीडीएस, नरवा ,गरवा, घुरवा, बारी योजना, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, पौनी पसारी योजना, मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रहंे आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया।

ग्रामीणों ने प्रदर्शनी को विभिन्न विभागों की जानकारी एक ही जगह पर मिलने का अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोग जागरूक हो रहे है। रोजगार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।
 
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जन मन सहित अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर एवं पुस्तिकाओं का भी लोगो को निःशुल्क वितरण किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook