ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : सरस मेला: शहर की गोद में बसेगा एक सुंदर गांव

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुंद : महासमुंद जिले के विकासखंड सरायपाली शहर की गोद में एक दिन के लिए खूबसूरत गांव बसेगा। हर तरफ हाथ की कारीगरी आपका मन मोह लेगी। हम बात कर रहे हैं सरायपाली जनपद परिसर में लगने वाले सरस मेला सह बिहान सम्मेलन की। 
No description available.

    मुख्यकार्यपालन ज़िला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण हेतु प्रेरणा एवं उनके द्वारा तैयार उत्पादों के प्रचार के साथ इसका उद्देश्य आधुनिक बाजार में स्वदेशी उत्पादों और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना है।
No description available.

यह मेला जनपद परिसर सरायपाली में बुधवार 24 मार्च को आयोजित होगा। सुबह 9 बजे से शाम आठ बजे तक मेले में जा सकते हैं। प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड नियमो का पालन करें और मास्क का उपयोग अवश्य करें। 
No description available.

 जनपद सीईओ सुश्री स्निग्धा तिवारी ने जानकारी दी कि इस मेले में सरायपाली ब्लॉक के लगभग 25 बिहान समूह की दीदियाँ अपने स्टाल लगायेंगी। देसी अंदाज में मेले का खाका खींचने की तैयारी की जा रही है,जो शहरी लोगों को काफी पसंद आएगा ।
No description available.

तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह मेला एक बड़े उद्देश्य के साथ लगाया गया है ‘स्वावलंबन, स्वरोज़गार अउ सबके कल्याण  लाए बर सब के जीवन म नवा बिहान थीम से आपको यह बात समझ में आ जाएगी।
No description available.
   एक तरफ जहां गांव के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं महिला सशक्तीकरण पर भी जोर है।

यह मेला एक दिवसीय है 25  मार्च तक रहेगा। सरस मेले में सरायपाली विकासखंड स्व सहायता समूहों के हस्त शिल्प एवं विभिन्न उत्पाद खरीद-बिक्री सह प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध होंगे।वही विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिलेंगी ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook