ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को पहले पूरा करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग में और अधिक गति लाने और पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों को कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विभिन्न योजनाओं के कार्याें को पहले प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।
 
उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, वनाधिकार मान्यता पत्र, जल संरक्षण के कार्य, पेयजल, वृक्षारोपण की योजना, जिला खनिज न्यास निधि, लोक सेवा केन्द्रों की प्रकरणांे की स्थिति, नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की।

कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग में और तेजी लाने और पात्र लोगों को वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया। खासकर जिले के अन्दरूनी और ग्रामीण क्षेत्रों में खास ध्यान देना होगा। जिले में वैक्सीनेशन किए जा रह़े काम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अभी और काम करने की जरूरत है।

कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे स्वास्थ्य और आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लें। जिन्होंने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई हैं और उन्हें लगवानें के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारी के पात्र सदस्यों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली, चैत्र नवरात्रि, सहित अन्य सामाजिक समारोह आदि में कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और कोरोना गाईड लाईन का पालन कराएं।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् जिले के किसानों को 21 मार्च 2021 को चतुर्थ किस्त के रूप में 93 करोड़ एक लाख 44 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों के खातें में किसी कारणवश राशि जमा नहीं हो पाई है।

ऐसे किसानों का परीक्षण करा लें। जिले के सभी 551 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से गोधन की खरीदी करें। प्रत्येक पंचायतों में 10-10 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उठाव कराएं। जिससे कि किसान वर्मी कम्पोस्ट आसानी से ले सकें। स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए  वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय प्रतिदिन कराते रहें।

प्रत्येक गौठान में वर्षा ऋतु के पूर्व 20-20 टांका का निर्माण अनिवार्य रूप से कराएं। जिले के अंतर्राज्यीय सीमा ओड़िशा बाॅर्डर में बनाए गए चेकपोस्ट में 24 घंटें चिकित्सकीय स्टाॅफ एवं एक-एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाएं। ताकि आने वाले लोगों का कोविड-19 की जांच कर सकें। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले में स्थापित हैण्डपम्प और नल-जल योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए अब तक पेयजल के निराकरण के लिए किए गए कार्यों की भी जानकारी ली। लोगों को पेयजल और निस्तारी जल की समस्या से निजात पहुंचाने के लिए नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लोगों को माॅस्क पहननें, दो गज की दूरी और समय-समय पर हाथ धोते रहने की सलाह दी। उन्होंने एसडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से कहा कि वे अपने कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती करें और माॅस्क नहीं लगाने वालों पर दो सौ रूपए की चालानी कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा आदि के लम्बित प्रकरणों और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली और कहा कि प्राप्त प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook