ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : नवीन स्वीकृत 04 स्वामी आत्मानदं अंग्रेजी स्कूल में प्रतिनियुक्ति भर्ती के लिए  आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 18 मार्च 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली के प्राचार्याें के लिए आवेदन 31 मार्च 2021 को सायं 5ः00 बजें तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।

जिसमें प्राचार्य पद के लिये राज्य द्वारा जारी शर्तों के अधीन प्रतिनियुक्ति के लिए मैट्रिक्स लेवल-12 वाले सातवें वेतनमान के शासकीय सेवक आवेदन कर सकते है।
 
अभ्यर्थी के लिये पात्रता निर्धारित है। इनमें आवेदक अंग्रेजी भाषा को लिखने, पढ़ने और धारा प्रवाह बोलने मे सक्षम हो। स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो।

आवेदक को कम से कम 3 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव हो। आवेदक को 5 वर्ष का हायर सेकेण्डरी या उच्च संस्थान में पढ़ाने का अनुभव हो। मूल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सम्मिलित करना होगा।
 
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राचार्य पद पर भर्ती संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के शर्तो के अधीन भर्ती की जाएगी।

जिन प्राचार्य, व्याख्याताओं ने प्राचार्य पद के प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है। नये नियम व शर्तों के अधीन उन्हें प्रतिनियुक्ति प्राचार्य के लिये पुनः आवेदन करना होगा। यदि प्राचार्य के साथ व्याख्याता पद पर भी अपनी सहमति देते है तो पृथक-पृथक से आवेदन करना होगा।

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर 22 फरवरी 2021 के अनुसार छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी परिणाम 30 सितम्बर 2019 की वरीयता के आधार पर व्याख्याताओं के दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत व्याख्याता ई-संवर्ग में 135 व्याख्याताओं की नियुक्ति महासमुन्द जिलें में की गई है। चयनित व्याख्याता 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करेंगें। निर्धारित तिथि उपरांत कार्यभार ग्रहण न करने पर यह आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक में संचालक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नए पदस्थ व्याख्याता भी प्रतिनियुक्ति के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी हो सकते है। अंग्रेजी माध्यम के अच्छे शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनियुक्ति के समय इनके आवेदनों को भी आमंत्रित करें।

जिसे ध्यान में रखतें हुए तथा छूटे हुए शिक्षक जो समकक्ष पदों पर आवेदन करना चाहते है और अंग्रेजी में लिखने, बोलने और पढ़ाने का कौशल हो वे आवेदन कर सकते है। ऐसे सभी पात्र इच्छुक अभ्यर्थी के आवेदन पत्रों के प्राप्त करने के अंतिम तिथि 31 मार्च सायं 05 बजे तक संबंधित विद्यालय के कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली में जमा किया जा सकता है। शेष चयन प्रक्रिया पूर्ववत् डेमो क्लास व साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook