महासमुन्द : दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार 31 मार्च
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द के सभी विकासखंडो में संचालित संसाधन स्त्रोत केन्द्र में हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के 05 पद एवं थैरेपिस्ट फिजियो, स्पीच थैरेपिस्ट के 02 पद पर अस्थायी रूप से रखने के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार 31 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत महासमुन्द के सभाकक्ष में किया जाएगा।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक ने बताया कि जिसमें अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण मूल दस्तावेज का 03 सेट छायाप्रति स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के 01 पद के विरूद्ध 05 अभ्यर्थी इस प्रकार कुल 05 पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी प्रकार फिजियो थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट के एक-एक पद के विरूद्व कुल तीन-तीन अभ्यर्थी को बुलाया गया है। अभ्यर्थियों की मेरीट एवं दावा-आपत्ति निराकरण की सूची www.mahasamund.gov.in में अपलोड कर दिया गया है।
Leave A Comment