ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : श्री राकेश कुमार जैन को मिला बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


योजना का लाभ लेकर शासन को दिया धन्यवाद

महासमुन्द : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से एक नगरीय क्षेत्रों के शासकीय भूमि में कई वर्षो से किए अतिक्रामकों को शासकीय भू-खण्ड का भू स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन, विलेख का वितरण किया जा रहा है।
No description available.

नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि का आबंटन तथा अतिक्रमित 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का अधिकार शासन द्वारा जिला कलेक्टर को प्रदान किया गया है।
 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपनी हर बैठक में राजस्व अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट का लाभ दिलानें के लिए कह रहें हैं।

इसी कड़ी में जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्ग फीट तक की शासकीय भूमि के अतिक्रामकों को राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत और भूस्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है। जिससे कई लोग अपने जरूरत के अनुसार से मकान, दुकान एवं अन्य उपयोगी कार्यों के लिए बना सकते हैं।

अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य शासन की इस योजना के तहत् नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भू-खण्ड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थान, बंटन, विलेख का प्रमाण पत्र महासमुन्द निवासी श्री राकेश कुमार जैन को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू ने सौंपा।

इस पर श्री जैन एवं उनके परिजनों ने शासन के नए प्रावधानों का लाभ पाकर राज्य शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की यह योजना हम जैसे लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। अब हम इस योजना का लाभ लेकर हम निश्चिंत हो गए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook