महासमुंद : राम वन गमन पथ के सौंदर्यीकरण की तैयारियों को अंतिम रूप
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनमोहक पेंटिंग एवं नारा लेखन कार्य होगा
कोविड-19 से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा

महासमुंद : महासमुंद जिले के सीमावर्ती ग्राम मुड़ियाडीह (औराई) कुहरी और अन्य समीप के पथों पर जहां भगवान श्री राम के वनवास के वक्त की यादें लोगों के जहन में हैं। उन्हें फिर से तरों-ताजा करने के और राम वनगमन पथ के सौंदर्यीकरण के लिए सड़क के दोनों किनारें पर लगे पेड़ों, शासकीय भवनों पर गुरूवार 25 मार्च को स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा मनमोहक पेंटिंग एवं नारा लेखन के साथ ही कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और सावधानी के बारें में जागरूक किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े लोगों की बैठक ली।
डाॅ. मित्तल ने कहा कि गुरूवार 25 मार्च को राम वन गमन पथ में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायतों के शासकीय भवनों एवं सड़क किनारें के वृक्षों में छत्तीसगढ़ी में नारा लेखन, पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुहरी, अमलोर, मरौद, सिरपुर, लहंगर, पीढ़ी, गढ़सिवनी, जोबा एवं अछोला शामिल है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल ने बताया कि इसके लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को गुरूवार को सुबह 6ः00 बजे जनपद पंचायत महासमुन्द से बस द्वारा ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनका पालन गम्भीरता से करें।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव का सिरपुर में विकास और सौंदर्य कार्य के लिए 02 करोड़ 11 लाख 52 हजार रूपए की घोषणा की थी। जिसमें गेट निर्माण, चार तालाबों का सौंदर्यीकरण, सिरपुर मार्ग में 6 उपवन निर्माण, कोडार ईको-पर्यटन (टेंटिंग एवं बोटिंग) एवं सिरपुर रायकेरा तालाब में बोटिंग शामिल हैं।
Leave A Comment