ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: ग्राम केंदुवा में 47 जोड़े बंधे परिणय-सूत्र में

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : अध्यक्ष उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद, सरायपाली विकासखंड के ग्राम कंेदुवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। मंगल ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 47 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे।
No description available.

इस अवसर पर विधायक श्री नंद ने कहा कि शादी सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है। यह वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। उन्होेंने कहा कि समाज में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
No description available.

चाहे वह सामाजिक, संस्कृति, आर्थिक किसी भी क्षेत्र में हो हम सबको मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है। राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। जिनमें से एक मुख्यमंत्री विवाह कन्या योजना है। जिनका फायदा राज्य के हर पात्र वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है।

विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि में 15 हजार रूपए से बढ़ोत्तरी करके 25 हजार रूपए कर दी है।

इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायपाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, नगर पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष श्री अमृत पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बंजारे, श्री हेमचंद पटेल, श्री जुगनू चंद्राकर, जनपद सदस्य श्री माधव दास चैधरी, श्री सोमेश्वर पटेल, श्री आदित्य नारायण, तेजराम पटेल, अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री बी.एस. मरकाम, सीडीपीओ श्री गेंदलाल नारंग सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook