ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 46 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के उप-संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि 25 मार्च को विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत भंवरपुर में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिसमें कुल 66 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थिबाधित 43, श्रवणबाधित 06, मानसिक 07 एवं  दृष्टिबाधित 10 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए।
 
इन पंजीकृत दिव्यांगों में से 18 को नवीन प्रमाण पत्र एवं 17 का नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा 46 दिव्यांगजनों से दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) कार्ड एवं 05 सहायक उपकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook