महासमुन्द : स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार गोकाष्ठ , कण्डे का उपयोग होली जलाने के लिए करें
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द नगर पालिका परिषद् के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हालदार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नगर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले होलिका दहन में यदि लकड़ी के स्थान पर गोबर से बनी हुई लकड़ियों, कण्डों और गोबर निर्मित ईंटों का आप इस्तेमाल करते हैं तो पर्यावरण की सुरक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका अधीनस्थ तुमाडबरी मणिकंचन केंद्र में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर से बनी लकड़ी और कण्डे होलिका दहन के लिए भी विशेष रूप से तैयार किए है। जिला मुख्यालय के महिला समूहों ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे गोबर से निर्मित कण्डों और लकड़ियों का करें। इससे हमारें जंगल के वृक्ष कटने से बचेंगे।
घटते जंगलों के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। बढ़ते तापमान के कारण असमय वर्षा, कम वर्षा अपने आसरे के लिए भटकते पक्षी गिरता हुआ भू-जल स्तर तथा बिगड़ा हुआ पर्यावरण अब हमें इंगित करता है कि हमें अपने पर्यावरण की चिंता करने का अवसर आ गया है।
समूह की महिलाओं ने लोगोें से अपील की है कि वे शासन, प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लकड़ियों के स्थान पर गोबर से निर्मित लकड़ियों और कण्डों का उपयोग होली जलाने में करें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ समूह की महिलाओं को आर्थिक मदद भी मिल सके। गोकाष्ठ, कंडा बिक्री के लिए जिला मुख्यालय स्थित लोहिया चैक (टीनशैड), कार्यालय नगर पालिका के सामने में उपलब्ध है तथा तुमाडबरी एस. एल. आर. एम. सेंटर में भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment