महासमुंद : विधायक चंद्राकर ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, ने आज कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई। विधायक श्री चंद्राकर जिला चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाने पहुँचें। जहां एंट्री से पहले कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई।
विधायक श्री विनोद चंद्राकर के वैक्सीन सेंटर में प्रवेश करते ही सबसे पहले सुरक्षा कर्मी ने हाथों को सेनेटाइज करवाया। इसके बाद उन्होंने पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया। जहां उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज से संबंधित रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। यहां टीकाकरण कक्ष में उन्हें कोरोना टीके की डोज (कोविड-19 वैक्सीनेशन) लगाई। इसके बाद वे निगरानी कक्ष में गए।
विधायक के साथ अन्य लोगों ने भी टीका लगवाया। ज़िले में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर के बाद अब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 उम्र से 59 उम्र के सूचीबद्द बीमारी वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में हमें बिना डरे समय पर वैक्सीन का लाभ लेना होगा। तभी हम कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटा पाएंगे। विधायक श्री चंद्राकर ने लोगों से अपील की जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म ना हो कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करें और लापरवाही ना बरतें।
Leave A Comment