महासमुन्द : प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का निर्वाचन तीन चक्रों में निर्वाचन कार्यक्रम जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में बोर्ड के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा संस्था के 11 पदों का आरक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रथम चक्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के नाम गोड़पाली, मोहंदी, पटेवा, चुहरी, टुहलू, बागबाहरा, तेंदूकोना, तमोरा, चरौदा, परसदा, भुरकोनी, राजासेवैया, चारभांठा, गिरना, लारीपुर, छोटेलोरम, देवरी, देवलगढ़, आरंगी, गढ़फुलझर, बिछिया, सरायपाली, पालीडीह, मल्दामाल एवं बटकी किशनपुर, पिरदा के नाम शामिल है।
द्वितीय चक्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां सिंघरूपाली, चिरको, सिरपुर, परसुली, भोथा, कोमाखान, मुनगासेर, आमाकोनी, सुखरीडबरी, बढ़ईपाली, मुढ़ीपार, किशनपुर, बल्दीडीह, सुखीपाली, मोहगांव, सांकरा, पिरदा, देवतराई, जेवरा, बसना, बड़ेसाजापाली, तोषगांव, गेर्रा, चिंवराकुटा एवं मोहनमुड़ा के नाम शामिल है।
इसी प्रकार तृतीय चक्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां बुंदेली, अरण्ड, सल्डीह, विजयमाल, जबलपुर, महासमुंद, बावनकेरा, रायतुम, धौंराभांठा, बोकरामुड़ा, गांजर, तुसदा, खल्लारी, कोल्दा, भिथीडीह, बरेकेल, रिखादादर, मेदनीपुर, भंवरपुर, चन्दखुरी, चनाट, कोदोगुड़ा, छिर्राखार, सिंगबहाल, कोसमपाली के नाम शामिल है।
प्रबंध संचालक ने बताया कि निर्वाचन तीन चक्रों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चक्र में 8 अप्रैल 2021 को, नियोजन प्राप्त करना, नियोजन पत्रों की जाँच 9 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आवंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की अंतिम सूची का प्रकाशन 10 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना 16 अप्रैल 2021 को होगी। इसी प्रकार द्वितीय चक्र 10 अप्रैल 2021 को, नियोजन प्राप्त करना, नियोजन पत्रों की जाँच 11 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की अंतिम सूची का प्रकाशन 12 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना 18 अप्रैल 2021 को होगी। तृतीय चक्र का कार्यक्रम इस प्रकार है- 12 अप्रैल 2021 को, नियोजन प्राप्त करना, नियोजन पत्रों की जाँच 13 अप्रैल को नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आवंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। आमसभा, मतदान एवं मतगणना 20 अप्रैल 2021 को होगी।
Leave A Comment