ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जनसंपर्क अधिकारी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुंद : सहायक संचालक जिला जनसंपर्क महासमुंद ने आज गुरुवार को कोरोना वैक्सीन  की पहली डोज लगवाई। सहायक संचालक श्री पाराशर जिला चिकित्सालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाने पहुँचें। जहां एंट्री से पहले कोरोना गाइड-लाइन के अनुसार सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई थी।

    वैक्सीन सेंटर में प्रवेश करते ही सबसे पहले सुरक्षा कर्मी ने हाथों को सेनेटाइज करवाया। इसके बाद उन्होंने पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया। जहां उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज से संबंधित रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। यहां टीकाकरण कक्ष में उन्हें कोरोना टीके की पहली डोज (कोविड-19 वैक्सीनेशन) लगाई। इसके बाद वे निगरानी कक्ष में गए।

पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में आज गुरुवार 1 अप्रैल से 45 उम्र से अधिक सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाना शुरू हुआ है। श्री पाराशर ने जनसम्पर्क विभाग के अपने पात्र साथी अधिकारियों-कर्मचारियों और पत्रकारगणो से भी अपील, आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म करने और अपने और परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए वैक्सीन लगवायें। कोविड-19 गाइड-लाइन की पालन करें और लापरवाही ना बरतनें का अनुरोध किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook