महासमुंद : अवकाश के दिनों में भी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रांे में कोविड-19 के रोकथाम के लिए किया जाएगा टीकाकरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की सिफारिश के आधार पर, सरकार ने 01 अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है।
भारत सरकार द्वारा राज्यों, संघ शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 31 मार्च 2021 को राज्यों, संघ शासित प्रदेशों के साथ किए गए विस्तृत विचार-विमर्श को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के लिए टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों का बेहतर उपयोग करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया है कि महासमुन्द जिले में भी अप्रैल के महीने के दौरान यानि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक कोविड-19 के टीकाकरण के लिए सभी सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों के कोविड टीकाकरण केन्द्रों में सभी दिनों तथा अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण का कार्य सामान्य दिनों की तरह ही किया जाए।
Leave A Comment